LAST DATE OF ANSWER COPIES SUBMISSION IN COLLEGE BY THE STUDENTS IS EXTENDED FROM 5TH OCTOBER TO 7TH OCTOBER.
READ MOREhttps://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSeEeUFq-H5IAcbPyupcLD0_mSEycIjWJ92-doQFl2ke2-mpGQ/viewform?usp=sf_link
READ MOREIn IIT Bhilai, the students of M.Sc. Mathematics 3 rd semester of SSMV, in pursuit of excellence in Higher Mathematics, got enrolled in Mathematics Training and Talent Search Programme notably known as mini-MTTS Programme organized by Department of Mathematics, Indian Institute of Technology Bhilai Regional Workshop onResearch and opportunities the topic "Indian Women and Mathematics (IWM)". 04 students going to be held 21/02/2021 Mrs Priya Prajapati Asst. Prof. Maths is anchoring as academic-mentor of the group of students.
Department of Mathematics is organizing an “Online Certificate Course on Vedic Maths and Basic Mathematics” from01 February 2021 to 13 February 2021. Eminent professors and subject experts will share their mathematical skills with candidates on – Multiplication trick, Squaring trick, Addition and Subtraction tricks, Basic Mathematics (Algebra, Geometry, Etc.) & other many important topics will be discussed.
बी.ए.के समस्त विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 27 जनवरी 2021 से 9 फरवरी 2021 तक आयोजित ऑनलाइन अर्धवार्षिक परीक्षा के दौरान संचालित होने वाली कक्षाओं का टाइम टेबल इस प्रकार रहेगा।
बीसीए के समस्त विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 27जनवरी 2021(3 year) तथा 30 जनवरी 2021(1& 2 year) से 6 फरवरी 2021 तक ऑनलाइन अर्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है जिसके कारण नियमित थ्योरी क्लासेस नहीं संचालित की जाएंगी किंतु प्रैक्टिकल क्लासेस यानी प्रायोगिक कक्षाएं यथावत समयानुसार संचालित की जाएंगी
बीएससी के समस्त विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 28 जनवरी 2021 से 9 फरवरी 2021 तक ऑनलाइन अर्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है जिसके कारण नियमित थ्योरी क्लासेस नहीं संचालित की जाएंगी किंतु प्रैक्टिकल क्लासेस यानी प्रायोगिक कक्षाएं यथावत समयानुसार संचालित की जाएंगी
श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जूनवानी भिलाई के एनर्जी कंजर्वेशन क्लब द्वारा वर्ल्ड एनर्जी कंजर्वेशन डे 14 दिसंबर 2020 को मनाया जा रहा है जिसमें " एनर्जी कंजर्वेशन इन डेली लाइफ"( Energy conservation in Daily Life) विषय पर स्पीच कंपटीशन का आयोजन किया गया है इच्छुक विद्यार्थी अपनी वीडियो स्पीच को रिकॉर्ड कर 14 दिसंबर की शाम 5:00 बजे तक दिए गए व्हाट्सएप नंबर 9977542890 पर भेज देवें। वीडियो स्पीच समय सीमा 3 मिनट निर्धारित की गई है।
All the students of UG & PG are hereby informed that Department of Mathematics is organizing online one day Special Lecture on " career Counselling " in Collaboration with " Tejas IAS Academy " on 28 Nov. 2020, Timing 2:00 pm 3:00 pm (Join with Google Meet and joining Time 1:45pm)).
Cadet Aditya Ghosh from BCA 2 Year is selected for Pre RDC 2021 and attending camp at Bhopal from 21-11-2020 to 20-12-2020
Cadet Aditya Ghosh from BCA 2 Year is selected for Pre RDC 2021.
First PTA meeting was organized on 13/10/20.AGENDA OF FIRST PTA MEETING - TO CONSTITUTE THE PARENT TEACHER ASSOCIATION FOR THE SESSION 2020-21. TO DISCUSS RECENT ACHIEVEMENTS OF STUDENT AND COLLEGE. RESULT OF SESSION 2018-19. CAMPUS SELECTION DETAIL OF 2019-20. NEW FACILITIES GIVEN TO STUDENTS. IMPORTANT ACTIVITIES TO BE CONDUCTED/COMPLETED IN NEAR FUTURE. ANY OTHER POINTS RAISED BY GUARDIANS.
Information for admission in second and third year or semester
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2019-20 हेतु आयोजित ऑनलाइन परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाएं संबंधित महाविद्यालयों/परीक्षा केंद्रों में जमा करने की अंतिम तिथि 07 अक्टूबर 2020 है। समस्त परीक्षार्थी ध्यान देवें।
LAST DATE OF ANSWER COPIES SUBMISSION IN COLLEGE BY THE STUDENTS IS EXTENDED FROM 5TH OCTOBER TO 7TH OCTOBER.
Resource person professor Manisha Singh IBS briefly described on the webinar topic and also explained about what's the role Fintech companies have played in our day to day life especially after the pandemic COVID 19 . she also emphasised about the huge role these Fintech companies will play in the near future, she further explained that there is a potential growth seen in this field for both technical and non-technical persons The objective of this webinar was to make the participants aware about the latest upcoming field of Fintech so that they can view it as one of their careers options. 168 students and faculty are benefited from the webinar. Mr Sandeep Jashwant was also the Resource person and Mr Thakur Ranjit Singh was the coordinator of the webinar.
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग द्वारा चित्रकारी और मूर्तिकला स्पर्धा का आयोजन किया गया था जिसमें श्री शंकराचार्य महाविद्यालय की एमएससी गणित की छात्रा सृष्टि देवी ने मूर्ति कला में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया । इस उपलब्धि पर महाविद्यालय की निदेशक एवं प्राचार्य डॉ. रक्षा सिंह ,अतिरिक्त निदेशक डॉ. जे दुर्गा प्रसाद राव एवं महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की
On the occasion of National Sports Day 29th August, 2020, under the initiative of Fit India Movement towards making life healthier, the Shri Shankaracharya Mahavidyalaya, Junwani, Bhilai with very essence of happiness feeling extremely proud to launch the 'International Virtual Run for Fit India 2020' in association with Chhattisgarh Olympic Association and International Federation of Physical and Sports Science Association on September 6, 2020 from 6:00 am to 9:00 am. The year 2020 has brought the world to a standstill and affected everyone at significant level. We believe it is of great importance to follow a healthy and active life style. We, keeping in mind the present situation, are determined to enjoy the spirit of running. Registration for this event is absolutely free. We cordially solicit the gracious participation at very large number. Please register yourselves to make the world a healthier and productive place to live. Registration Link : https://forms.gle/FUSnvPhTDB3dStAx7 Participants are required to post their pre/during/post run selfies on social media like Instagram, Facebook and Twitter and tag @Shri Shankaracharya Mahavidyalaya Bhilai (Facebook), @SSMVBhilai (Twitter), @ssmvbhilai (Instagram).
हेमचंद विश्वविद्यालय दुर्ग द्वारा आयोजित "ऑनलाइन बेस्ट प्रैक्टिस" प्रतियोगिता में श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी, भिलाई को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ उपरोक्त प्रतियोगिता 20 जुलाई 2020 को आयोजित की गई थी जिसमें हेमचंद विश्वविद्यालय के परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी महाविद्यालय में से कुल 25 महाविद्यालय ने भाग लिया था।
In compliance to Order No.522/ अति .अति . दण्डा ./2020 दिनांक 20 जुलाईZ 2020 of Office of the Collector and District Magistrate Durg (C.G.), the College will remain closed from 23rd July 2020 to 29th July 2020 for prevention and control of the Corona Virus Disease (COVID-19).
Shri Shankaracharya Mahavidyalaya Bhilai, Training and Placement cell organised a Quiz competition in the context of Chhattisgarh from 9/07/2020 to 12/07/2020...more than 1000 participants participated in the above quiz competition..
Department of Eduation, Shri Shankaracharya Mahavidyalaya, Junwani Bhilai organized an Intercollege essay competition from 15may to 08 June 2020. More than10 colleges&26 participants of Durg and Bhilai, participated in the online essay competition.First position was bagged by Bhumika Tiwari from Govt.W.W.Patankar College,Durg.Kumari Pragya Senapatti from Shri Shankaracharya Mahavidyalaya ,Junwani,Bhilai got second position and Anju Verma from M.J.College got third position.All the participant and position holder are given e-certificate.
वर्तमान समय में कोविड-19 से लड़ने व बचाव हेतु महाविद्यालय हर संभव प्रयास व मदद कर रहा है इसी कड़ी में दिनांक 6 जुलाई 2020 को को आइक्यूएसी सेल के दिशा निर्देशानुसार महाविद्यालय के गैर शैक्षणिक कर्मचारियों द्वारा पुष्पक नगर व नेहरू नगर भिलाई के सब्जी मार्केट में पेपर बैग से बने थैली का वितरण किया गया जो पूरी तरह से इको फ्रेंडली है यह पेपर बैग महाविद्यालय में ही बनाया किया गया है......
श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ई-माध्यम से 1000 लोग योग से जुडे श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में 21 जून 2020 को 6 वां अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के द्वारा विगत 12 वर्षों के निरंतर प्रयास को कायम रखते हुए इस बार अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस को पूर्णतः आॅन लाइन माध्यम जैसे गूगल मीट, यूट्यूब एवं फेसबुक से संपन्न करवाया गया। अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस का प्रारंभ प्रातः 6.30 बजे से योग गीत के साथ प्रारंभ हुआ। श्री निखिल (पतंजलि युवा भारत) के द्वारा योग पर आधारित गीत प्रस्तुत किया गया। महाविद्यालय की निदेशक/प्राचार्या डाॅ. रक्षा सिंह ने परिचय सत्र के दौरान कहा गया कि “स्वस्थ तन एवं मन” के विकास के लिए ई-योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन महाविद्यालय में विगत 15 दिनों से किया जा रहा था। महाविद्यालय हमेशा चैलेजिंग को स्वीकार करता है इसी तारतम्य में आज योग दिवस का आयोजन किया जा रहा हैं। इस आॅनलाइन योगा एवं मेडिटेशन में अन्य राज्यों के अलावा अंतराष्ट्रीय स्तर पर मलेशिया से भी लोग जुडे है। श्री शैलेन्द्र विशी (राज्य-प्रभारी छ.ग. योग एसोसिएशन) इस अवसर पर अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस के वृहद आयोजन हेतु महाविद्यालय को शुभकामनाएॅ एवं बधाई दी है। डाॅ. अरूणा पलटा (कुलपति, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग) ने अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देते हुए कहा कि श्री शंकराचार्य महाविद्यालय इतना अच्छा आयोजन कर रहा है इसके लिए बधाई एवं शुभकामनाएॅ। योग जैसे नाम से ही स्पष्ट है ये मन से जोडता है। योग करने के शारीरिक, मानसिक एवं साामाजिक फायदें है। योग से शरीर में इम्युनिटी बढता है, ह्दय गति जैसी बीमारी रोकने में यह मददगार साबित होता है। योग से शरीर में हैपीनंेस हार्मोंस का विकास होता है। योग एक साथ करने से सामाजिक नेटवर्किग बढता है। योगा एवं मेडिटेशन के शारीरिक एवं मानसिक विकास में बहुत फायदे है, इसलिए हमेशा योग करना चाहिए। योग एवं ध्यान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन पतंजलि युवा भारत छत्तीसगढ़ व छत्तीसगढ़ योग एसोसिएशन के सहयोग से किया जा रहा है। जिसमें सुश्री पुर्वी वर्मा एवं तामेश्वर गायकवाड़ (राज्य कार्यकारणी सदस्य व योग टैनर छ.ग.योग एसोसिएशन) द्वारा नित्य योग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है एवं प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी प्राची बहन के द्वारा राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास कराया जा रहा था। आज के योगाभ्यास के दौरान पंजा योग, कंधो का आसन, गर्दन का अम्यास, ताडासन, वृक्ष आसन, अर्द्ध चक्र आसन, त्रिकोण आसन, भद्रा आसन,, मकर अभ्यास, भुजंग आसन, सूर्य नमस्कार, शव आसन, प्राणयाम, कपाल भारती, अनुलोम विलोम, भस्तिका प्राणायाम, भ्रमरी प्राणायाम का अभ्यास करवाया गया। ज्ञात हो कि विगत 06.06.2020 से 21.06.2020 तक 15 दिवसीय 30 घंटे का ई-प्रशिक्षण शिविर का आयोजन श्री षंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी, भिलाई पंतजलि युवा भारत एवं छत्तीसगढ़ योग एसोसियशन के मध्य एम. ओ. यू. (ज्ञान और योग के विस्तार हेतु) के तहत यह आयोजन किया जा रहा था। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय छत्तीसगढ़ में पूरी तरह ऑनलाइन डिजिटल विडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से ई-प्रशिक्षण करने वाली राष्ट्र की पहली संस्था बन गयी है। यह कोविड-19 के मद्देनजर राष्ट्रीय स्तर पर इस प्रकार का पहला प्रयास है। जिसमें घर बैठे आॅनलाइन माध्यम से 30 घंटे में गूगल मीट, फेसबुक और यूट्यूब के माध्यम से प्रतिदिन 500 से अधिक लोग शिविर का लाभ उठा रहे थे। इस ई-प्रशिक्षण शिविर में दुर्ग के प्रतिष्ठित चार्टर्ड अकाउंटेंट श्री सुरेश कोठारी, डाॅ. मानसी गुलाटी, एलुमिनी श्रीमती श्वेता पड़ड्ा, राखी राॅय, मिसेस एशिया इंटरनेशल गंुजन चैहान चंदेल, मिस अदा दीपा मेश्राम मिसेस एशिया इंटरनेशल, भिलाई नगर निगम की नलिनी तनेजा, वकील हेलीना गिरीधरन, ममता साहू अध्यक्ष पतंजली छत्तीसगढ, कल्पना स्वामी आर्या शेलेन्द्री सदस्य पतंजली योग समिति सहित अनेक गणमान्य और प्रतिष्ठितजन योग से संबंधित अपने संदेश में सभी जनमानस को योग से जुड़ने का आह्वान किया ताकि सभी स्वस्थ एवं निरोग रह सकें तथा कोरोना जैसी महामारी का डटकर मुकाबला कर सकें। श्री आई. पी. मिश्रा (चेयरमेन, श्री गंगाजली शिक्षण समिति, भिलाई) ने महाविद्यालय परिवार को इस अभूतपूर्व आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। श्रीमती जया मिश्रा (अध्यक्ष, श्री गंगाजली शिक्षण समिति, भिलाई) ने अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस योग दिवस की बधाई देते हुए कहा कि मुझे गर्व है कि महाविद्यालय द्वारा इतना बडा आयोजन किया गया है। आज के कठिन दौर में और आॅनलाइन प्लेटफार्म से ये आयोजन अपने आप मे पूर्ण रूप से सफल है। महाविद्यालय की प्राचार्या द्वारा योग प्रशिक्षकों को शाॅल भेंटकर सम्मनित किया गया। कार्यक्रम की संयोजक शिक्षा विभाग की सहा. प्राध्यापक डाॅ. वंदना सिंह, सह संयोजक शिक्षा विभाग की सहा. प्राध्यापक डाॅ. लक्ष्मी वर्मा, श्रीमती कविता कुशवाहा एवं जिम प्रशिक्षक श्री प्रवीन थे। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के अति. निदेशक डाॅं. जे. दुर्गा प्रसाद राव के द्वारा विगत 15 दिनों से संचालित ई-प्रशिक्षण शिविर में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से संलग्न महानुभाव को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी भिलाई के आंतरिक गुणवत्ता एवं मूल्यांकन प्रकोष्ठ (आई, क्यू, ए, सी) एवं International federation of physical education fitness and sports science association सहयोग से "Exploring New Possibilities During Covid-19 Crisis" विषय पर अंर्तराष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया गया। अंर्तराष्ट्रीय वेबीनार के मुख्य वक्ता पद्मश्री एवं अर्जुन अवार्ड प्राप्तकर्ता श्री पुलेला गोपीचंद (कोच भारतीय राष्ट्रीय बैडंमिटन टीम), ने Physical Literacy विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। आपने कहा कि मौजूदा हालत को देखते हुए हमें संयम और धैर्य के साथ मिलकर आगे बढना है, और पूरे समाज के लिए हमें आदर्श प्रस्तुत करना है। एक खिलाडी जो होता है वह समाज के लिए उदाहरण प्रस्तुत करता है कि हम स्वस्थ रहते हुए पूरे देश को कैसे स्वस्थ और सुुरक्षित रख सकते है। राजनीति, समाज, विद्यालय से जुडे सभी जनमानस से अनुरोध करते है कि वे खेल के प्रति जागरूक बने हमें खेल को बढाना चाहिए। फिजिकल साक्षरता, शारीरिक शिक्षा के लिए बहुत आवश्यक है। फिजिकल साक्षरता जीवन भर की यात्रा है। डाॅ सैययद इब्राहिम (किग फाहद यूनिवर्सिटी, साउदी अरेबिया) ने अपने विषय Hypertension को संबोधित करते हुए कहा कि आज के जीवन काल में हाईपरटेशन उम्र के बढने के साथ-साथ ही बढता है। यू.एस. में 50 मिलियन लोग हाईपरटेशन से ग्रसित है। उन्होंने बताया की 50 की उम्र के बाद यह आम प्रक्रिया में हो जाता है। हाईपरटेशन से बचने के लिए कुछ उपाय बताये जिसमें पर्याप्त नींद लेे, प्रतिदिन योगभ्यास, व्यायाम करे तथा एल्कोहल एवं अन्य मादक पदार्थों से बचना चाहिए तथा हमें निरंतर चेकअप करवाना चाहिए। डाॅ. मिर्जा हंसनुज्जमान (शेर ई बंगला एग्रीकल्चर विश्वविद्यालय, ढाका), विषय Future of Education and Research in the Post Pandemic Era, पर चर्चा करते हुए बताया की Covid-19 के कारण विश्व के लगभग 160 देश बंद रहे है। आप ने अपने वकतव्य में Online Learning New opportunities, Advantages of online courses, Exposure to technology, Elimination of online Education, Disadvantage of online Education, E-learning at tertiary education, Challenges of online education university level, Challenges in research, Impact of covid-19 scientific research problem, Drug Development research, Research on immunity Development, New Publishing model, Food security systems पर विस्तार से प्रकाश डाला। डाॅ. तापस मुखर्जी (शास. नवीन महाविद्यालय, बेारी छ.ग.) विषय Covid- 19: Pause, Get-Set. go the Resilience of the Human Sprit, पर विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि आज इस वैश्विक महामारी ने सभी कि सोचने के लिए मजबूर कर दिया है। राजनीतिज्ञ एवं समाज के प्रत्येक व्यक्ति को अपनी जीवन शैली में बदलाव लाते हुए आगे बढनपा होगा। शिक्षा भी नये चुनोतियों का सामना कर रहा है। देश के सैलेब्रेटी ने इस समय बहुत ही अच्छा उदाहरएा समाज के सामने प्रस्तुत कर रहे है। प्रो. राजेश कुमार (अध्यक्ष, आई एफ पी ई एफ एस एस ए) है। भारतीय समयानुसार अमेरिका एव इंगलैड के समय में बहुत अंतर होता है इसलिए वहाॅ के वक्ता का आनलाइन जुड पाना संभव नही हो पाया इसलिए वेबीनार में वाशिंगटंन से श्री एंन्ड्रीव, आयुषी, अटलांटा से श्री माइकल, शिकागो नार्थ अमेरिका से श्री केथ डंकन, शिडनी आस्ट्रेलिया से श्री अमित, डेलिस यू.एस.ए. से श्री विवेक, मिनीपोलिस से शिवांगी एवं आदित्य द्विवेदी के प्री रिकाडेड विडियोज को प्रदर्शित किया गया। पाकिस्तान से प्रो. सैयद ने लाॅकडाउन की अवधि में अपने देश में जो सकारात्मक कार्य सपन्न हुए इस पर वेबिनार में विचार प्रस्तुत किये। वेबीनार में डाॅं. अरूणा पल्टा (कुलपति, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग) ने कहा कि आज का जो टाॅपिक है बहुत ही अच्छा है। इस समय वैश्विक स्तर पर बहुत से चैलेजेस महसूस हो रहा है। इससे पहले भी विश्व में ऐसी बडी महामारी आयी है परंतु उस समय टेकोनोलाॅजी इतना विकसित नहीं था। हमारे विश्वविद्यालय के वेबसाइड में 1500 विडियो लाकडाउन की अवधि में अपलोड हुए है। विद्यार्थी आॅनलाइन लेक्चर, विडियो को फाॅलो कर आगे बढ रहा है। इस समय का बेहतर उपयोग करते हुए अपने हाॅबी को पूरा करे। Good Book-Good teaching बढावा देना चाहिए। रोबोट ने इस समय मानव की बहुत सी कमी का दूर करने का प्रयास करते हुए इसका चिकित्सा एवं अन्य क्षेत्रों में मदद लिया जा रहा है। कहते है आवश्यकता ही अविष्कार की जननी है। इस समय मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहें और सकारात्मक सोच के साथ चुनोतियो को संभावनाएं में परिवर्तित करने का प्रयास करें। अंत में उन्होने इस वेबीनार आयोजन हेतु महाविद्यालय को बहुत बहुत बधाई दी। डाॅं. प्रशांत श्रीवास्तव (डी. एस. डब्ल्यू, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग) ने कहा कि Covid 19 जो बीमारी है उसके दो पहलू है ब्राइट और डार्कनेस, जिसका असर स्टाॅक मार्केट, वित्तिीय व्यवस्था, शैक्षणिक संस्था एवं चिकित्सा सभी क्षेत्रों में पड रहा है। इसमें चुनौतियां और संभावनाएं दोनों है। चुनौतियों को संभावनाओं में बदलना है। अभी के समय को देखते हुए हमें कुछ नया क्रियेटिव करना चाहिए। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय इस समय का बेहतर तरीके से उपयोग कर रहा है। इस समय हमें अपने वर्क कलचर में चेंज करने की आवश्यकता है। श्री आई. पी. मिश्रा (चेयरमेन, श्री गंगाजली शिक्षण समिति, भिलाई) एवं श्रीमती जया मिश्रा (अध्यक्ष, श्री गंगाजली शिक्षण समिति, भिलाई) ने अपने संदेश में वेबीनार के सफल आयोजन हेतु महाविद्यालय परिवार को शुभकामना एवं बधाई प्रेषित की है। वेबीनार की संरक्षक डाॅं. रक्षा सिंह (निदेशक/प्राचार्य, श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी, भिलाई), ने स्वागत भाषण में कहा कि आज के इस वेबिनार में पूरे विश्व से 18 देशों के प्रतिभागी जुडे है। फिटनेस एवं हेल्थ आज के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इस कोविड के समय हमें समय का बेहतर उपयोग करते हुए शिक्षा और शोध के लिए कार्य करना है। आज के वेबिनार में हर देश के लोग चर्चा करेंगे कि वहा पर उनको क्या-क्या संभावनाएं दिखी। जिससे अब लोग खुद के सेहत, परिवार व सामाज के सेहत के लिए चिंतित हुए है एवं आॅनलाइन कोर्सेस को बढावा मिल रहा है जिससे घर में रहते हुए इसका सदुपयोग कर रहे है। पर्यावरण एवं जैविकी की दिशा में भी वृहद स्तर पर संभावनाएं बढी है। डाॅं. जे. दुर्गा प्रसाद राव (अति. निदेशक, श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी, भिलाई) ने पुलेला गोपीचंद का संक्षिप्त परिचय देते हुए कहा कि आज के वेबिनार में जितने भी प्रतिभागी जुडे है हम सभी का स्वागत करते है। आज के समय में आॅनलाइन शिक्षा को बढावा दिया जा रहा है जो कि समय की मांग है। वेबीनार का पूरा सत्र श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के फेसबुक एवं यूटयूब में लाइव संचालन किया गया।
"Cybernetics in fitness: With Special reference to Covid-19 Pandemic " विषय पर अंर्तराष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी भिलाई के कम्प्यूटर एवं खेल विभाग के संयुक्त तत्वाधान् में एवं International Federation of physical education fitness and Sports Science association and Indian Federation of computer science in sports के सहयोग से Cybernetics in fitness :With special reference to Covid-19 विषय पर अंर्तराष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया गया। अंर्तराष्ट्रीय वेबीनार के मुख्य वक्ता डाॅ0 लीम बून हुई (यूनिवर्सिटी आफ मलाया, मलेशिया) ने Psychological intervention of injured Athletes विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। आप ने अपने वकतव्य में कहा कि खिलाडी शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रहने के लिए नियमित रूप से व्यायाम को जीवन में अपनाना चाहिए। डाॅ0 सी. वीरेन्दर (निदेशक यू एण्ड मी., हैदराबाद भारत) ने Impact of covid on Human Psychology on psycho-social Dynamics पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया आपने अपने वकतव्य में कहा कि वर्तमान विश्वव्यापी महामारी (कोरोना) के संबंध में उल्लेख करते हुए कहा की जब से महामिारी आयी है व्यक्ति अपने स्वास्थ्य के प्रति ज्यादा सजग हो गया है। इस बिमारी से बचने के लिए फेस मास्क, सामाजिक दूरी से संभव है। डाॅ0 काॅउबाॅब अजीम (युनिकिग फाहद यूनिवर्सिटी, साउदी अरेबिया) ने cybernetics & fitness Management पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। आप ने अपने वकतव्य में कहा कि अपने आप को स्वस्थ्य और सेहतमंद रखना है तो नियमित रूप से अपने खान पान, रहन सहन में बदलाव लाना होगा और व्यायाम को अपने जीवन में अपनाना होगा। डाॅ0 सी.डी.अगासे (पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर छ.ग. भारत) ने Cybernetics in fitness: With Special reference to Covid-19 Pandemic पर अपना विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किया। आप ने समाज के प्रत्येक व्यक्ति से आहवान किया की इस संकट की घडी में अपने आप को स्वस्थ्य रखते हुए कोविड-19 के लिए जो सुझाव दिये गये है उनका पालन करे। वेबीनार के सत्रों के दौरान Moderators Dr. A. Praveen, Dr. Ghanshyam Dokrat, Dr. Ram Mohan Singh, Dr. S.S Shaikh , Prof . Bhaskar salvi , Dr.G. Vinod kumar , Dr. M.S. Pasodi , Dr. Venkatesan ,Dr. K.A Ramesh थें। वेबीनार का शुभारंभ भारतीय समयानुसार 1.30 बजे से किया गया। डाॅं. रक्षा सिंह (निदेशक/प्राचार्य, श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी, भिलाई) ने अपने स्वागत भाषण में कहा की ICT का व्यापक उपयोग करते हुए लाॅकडान की स्थिति में समय का सदपयोग करते हुए विभिन्न विषयों पर वेबिनार आयोजित किया जा रहा है। इसी कडी में हमारा महाविद्यालय भी आज अंर्तराष्ट्रीय वेबिनार आयोजित करने जा रहा है। जिसमें विश्व के अनेक देशों के प्रतिभागी सम्मलित हो रहे है। जिनकी संख्या लगभग 300 है। वेबीनार के आयोजन सचिव डाॅं. जे. दुर्गा प्रसाद राव (अति. निदेशक, श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी, भिलाई) ने कहा की ने वेबिनार में सम्मलित होने वाले प्रत्येक प्रतिभागी का हम हृदय स्वागत करते है। प्रो. राजेश कुमार (अध्यक्ष, आई एफ पी ई एफ एस एस ए), प्रो. एल. बी. लक्ष्मीकांत राठोड (सेकेट्ररी जनरल, आई एफ पी ई एफ एस एस ए) वेबिनार में प्रमुख रूप से सम्मलित थे।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी के द्वारा योग और ध्यान पर प्रशिक्षण कार्यक्रम 6 जून 2020 से 21 जून 2020 तक सभी विद्यार्थियों एवं प्रबुद्ध जनों हेतु आयोजित किया जा रहा है। Registration Link-https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSfQq8Oiwp10P6EDuE5_F1JAbXHVUH2h-C360tDpbdhYbuVjgA/viewform?vc=0&c=0&w=1
श्री शंकराचार्य महाविद्यालय, जुनवानी के Computer विभाग द्वारा आॅनलाइन प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। प्रश्नोत्तरी मे Computer Fundamental के कुल 10 प्रश्न दिये गये थे जिसके 4 विकल्प थे उनमें से 1 सही उत्तर को चुनना था। जिसमें महाविद्यालय के 214 से अधिक छात्र-छात्राओं ने आनलाइन भाग लिया। प्रतिभागियों को ई-प्रमाण पत्र उनके पंजीकृत मेल में तुरंत उपलब्धि पर किया गया।
Pay ment of Course Fee can be made in the given Bank detail Name of Account: Shri Shankaracharya Mahavidyalaya Bank Name & Branch: Bank of Maharashtra SSCET Branch Junwani Bhilai A/c No.: 60269546105 IFSC Code: MAHB0001322. Fee deposit receipt must be send in the give WhatsApp No. (9575681025,7067411242)
How to protect yourself from the corona virus is shown by the M.Sc. students through the poster.
श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जूनवानी भिलाई द्वारा होममेड मास्क का पुनः वितरण महाविद्यालय के कर्मचारी , गार्ड एवं सफाई कर्मचारी को किया गया एवं वायरस से बचाव हेतु सावधानी बरतने के लिए सभी को प्रेरित किया गया।
Hello SSMV
- Mr. K.N.PANIGRAHI
BBA ( 1998-2001)
Currently working as ASSISTANT MANAGER
in CHHATTISGARH RAJYA BEEJ EVAM KRISHI VIKAS NIGAM LIMITED
Hello SSMV
- Ms. Alisha Behura
B.Com( 2015-2018)
Currently working as Bollywood Dancer
in Bollywood
I have read somewhere that an intellectual and social stimulation begins from the College. After passing out as an education graduate, this statement proves to be true, absolutly . College days are golden and delicate days of our life under the guidance of trained gurus in an apt and conducive environment . I am extremely fortunate that i spent a year learing and finishing my B.Ed course in this institiution .
- Mrs. Shwweta Padda
B.Ed( 2004-2005)
Currently working as Actor
in Bollywood And Mrs Asia International India) 2014-15
The time that I spent in the campus was really wonderful. The Faculty was Cooperative and the environment was positive. Training And Placement Department helped me continuously in finding the proper ground. SSMV has made all possible efforts to enhance and support students in all manners. I thank entire SSMV staff for their guidance and opportunities that they provided.
- Mr. Majinder Singh Bhatia
B.C.A.( 2006-2009)
Currently working as software engineer
in Accenture
It gives me immense pleasure to say with pride that I have completed my Graduation from SSMV. The relationship between faculties and student is very cordial, which gave me an opportunity to excel in my area of interest. The three years spent here were splendid and has helped me to grow better professionally & personally. I would like to thank all the faculties and staff for making me a "Better Person".
- Mr. Abhishek Yagik
B.C.A.( 2003-2006)
Currently working as Software engineer
in IBM INDIA PVT LTD
Copyright 2018. All Rights Reserved. Shri Shankaracharya Mahavidyalaya